खंडवा। देशभर में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते स्ट्रीट वेंडर्स के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान शुरु किया है, इस अभियान के तहत सरकार रोजी- रोटी कमाने वालों को ऋण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की योजना 'स्ट्रीट वेंडर निधि' की शुरुआत की है. जिले में करीब 11 हजार स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 20 हितग्राहियों को ऋण दिया गया.
खंडवा की बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लोकार्पण कर, हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया. योजना का लाभ दिए जाने की शुरुआत करते हुए 20 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा खंडवा ने ऋण दिया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक रूप से दो लोगों को स्वीकृति पत्र खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के हाथों दिलाया गया.
विधायक वर्मा ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को ऐतिहासिक योजना बताते हुए कहा है कि, जिन गरीब परिवारों को राशन की दिक्कत हुई है, उन्हें देश के प्रधानमंत्री ने निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने का काम किया है. इसके साथ ही अपना रोजगार फिर से शुरू कर सके और अपने जीवन में खुशहाली ला सके, इसके लिए योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत हितग्राहियों को व्यापार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए का कर्ज बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाता है.