खंडवा। जिले में दो नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से एक खंडवा नगर निगम के नवागत आयुक्त हिमांशु भट्ट हैं, जोकि खंडवा के एक निजी होटल में ठहरे थे, वहीं दूसरा मरीज सैयदपुर खैगांवड़ा गांव के एक व्यक्ति की है.
हिमांशु भट्ट खंडवा के नवागत नगर निगम कमिश्नर हैं, जो सरकारी निवास कंटेनमेंट एरिया में होने के चलते एक निजी होटल में ठहरे थे, उनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण मिले थे, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होटल को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि आज कुल 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से एक रिपोर्ट रिपीट सैंपल से पॉजिटिव मिली है. वहीं एक रिपोर्ट नगर निगम के बड़े अधिकारी की पॉजिटिव प्राप्त हुई है. अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 283 हो गई है.