खंडवा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच खंडवा से आज अच्छी खबर आई है. खंडवा में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह खंडवा जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. खंडवा में अब तक कुल 46 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 31 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक इस महामारी के चलते तीन मौतें भी हुई हैं. आज डिस्चार्ज हुए 19 लोगों में बड़ी संख्या में जमाती भी शामिल हैं.
इन मरीजों में बड़ी संख्या में जमात से जुड़े लोग भी थे. वहीं ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए एक सब इंस्पेक्टर ने भी कोरोना वायरस कर आज घर वापसी की है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी जमातियों ने अस्पताल प्रबंधन और सरकार का शुक्रिया अदा करने के लिए दुआएं मांगी है. साथ ही सभी से अपील की कि अगर किसी को इस बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत अपनी जांच कराएं.
बता दें कि कोरोना से जंग लड़ने में प्लाज्मा को कारगर हथियार के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में ठीक होकर अपने घर जा रहे इन जमाती ने भी कहा कि ''अगर उनका प्लाज्मा किसी के काम आ जाए तो हम सभी प्लाज्मा देने के लिए तैयार हैं, जब कहा जाएगा तब हम प्लाज्मा देकर पूरे मुल्क में कोरोना वायरस से जंग जीतेंगे''.
कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे 19 लोग, अस्पताल प्रबंधन और सरकार को दिया धन्यवाद - एमपी कोरोना न्यूज
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच खंडवा से आज अच्छी खबर आई है. खंडवा में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी जमातियों ने अस्पताल प्रबंधन और सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
खंडवा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच खंडवा से आज अच्छी खबर आई है. खंडवा में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह खंडवा जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. खंडवा में अब तक कुल 46 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 31 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक इस महामारी के चलते तीन मौतें भी हुई हैं. आज डिस्चार्ज हुए 19 लोगों में बड़ी संख्या में जमाती भी शामिल हैं.
इन मरीजों में बड़ी संख्या में जमात से जुड़े लोग भी थे. वहीं ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए एक सब इंस्पेक्टर ने भी कोरोना वायरस कर आज घर वापसी की है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी जमातियों ने अस्पताल प्रबंधन और सरकार का शुक्रिया अदा करने के लिए दुआएं मांगी है. साथ ही सभी से अपील की कि अगर किसी को इस बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत अपनी जांच कराएं.
बता दें कि कोरोना से जंग लड़ने में प्लाज्मा को कारगर हथियार के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में ठीक होकर अपने घर जा रहे इन जमाती ने भी कहा कि ''अगर उनका प्लाज्मा किसी के काम आ जाए तो हम सभी प्लाज्मा देने के लिए तैयार हैं, जब कहा जाएगा तब हम प्लाज्मा देकर पूरे मुल्क में कोरोना वायरस से जंग जीतेंगे''.