कटनी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच भीषण गर्मी में पानी का संकट गहराने लगा है. शहर के कई वार्डों में एक टाइम ही जलापूर्ति की जा रही है. पहरुआ मंडी क्षेत्र में जल संकट से जूझ रहे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों परिवार बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. जिसके चलते कभी-कभी पानी भरने को लेकर विवाद की स्थिति भी बन रही है. इसके अलावा वार्ड में गंदा पानी भी सप्लाई हो रहा है.
महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 9 में मंगलवार को नलों से गंदा पानी के साथ-साथ कीड़े भी आने लगे हैं. जिससे वार्ड वासियों पर बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे हालात में लोगों का अब नगर निगम से विश्वास उठ गया है. इन हालातों के बावजूद आला अधिकारियों ने फील्ड में उतारने का मन नहीं बनाया है.
ईटीवी भारत ने जब नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने रटा रटाया जबाव दे दिया. जल आपूर्ति अधिकारी सुधीर मिश्रा ने कहा कि गंदे पानी की शिकायत मिलने पर उसे ठीक करा दिया गया है. निगम प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि शहर में सभी लोगों को पानी आपूर्ति हो सके.