कटनी। गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं को किस तरीके से रखा जा रहा है, इसकी पोल शहर में आए आंधी-तूफान और तेज बारिश ने खोल दी. आलम ये है कि ETV भारत का कैमरा देख खुद केंद्र प्रभारी भी मास्क पहनने लगे. साथ ही वहां केंद्र प्रभारी के साथ मौजूद सभी कर्मचारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. न तो वहां पर कोई सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा था और न ही साफ-सफाई थी.
खरीदी केंद्र पर गेहूं की खरीदी शुरु होने के पहले ही खरीदी प्रभारियों को पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए थे, जिससे किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन जिले में खरीदी प्रभारी की मनमानी के चलते शनिवार की शाम हुई तेज बारिश से किसानों का गेहूं केंद्र में भीग गया.
कोरोना वायरस के चलते लॉडाउन है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने खरीदी केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि सोशल डिस्टेंस का पालन और सैनिटाइजर का इंतजाम सभी केंद्रों में करना अनिवार्य है. लेकिन कुछ खरीदी केंद्र को छोड़कर सभी खरीदी केंद्रों में न तो सैनिटाइजर है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है. यहां तक की किसानों के अनाज को ढंकने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है.
इस पूरे मामले में जब खरीदी केंद्र प्रभारी से पूछा गया तो वे गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. हालांकि बेमौसम बारिश ने जिले के खरीदी केंद्रों की की पोल खोल दी है, अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रावाई करता है.