कटनी। प्रदेश की मौजूदा सरकार विकास कार्यों को लेकर अक्सर दावे पेश करती है उनमें से ज्यादातर दावे सड़क निर्माण कार्य के शामिल होते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है. बड़वारा जनपद क्षेत्र के विलायतकलां गांव के स्टेशन मार्ग का निर्माण कार्य पिछले पांच वर्षों से पूरा नहीं हो पाया है. सड़क का निर्णाण पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से ठेकेदारी में कराया जा रहा है. जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है सड़क में पड़ी भारी मात्रा में मिट्टी इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है.
![Villagers are facing problems due to road construction in Katni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7825228_853_7825228_1593464330758.png)
ग्रामीणों के मुताबिक सड़क खराब होने के कारण रामगढ़ा गांव के लोगों को एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं तक समय पर नहीं मिल पाती है साथ ही पिछले चार वर्षों से सैकड़ों स्कूली छात्र गुजरते हैं. सड़क खराब होने से आए हादसे भी होते रहते हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों को शिकायत की है इसके बाद भी अब तक हालात वही बने हुए हैं. प्रशासन न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही कार्य को तेज गति से कराने का प्रयास कर रहा है.