कटनी। स्लीमनाबाद के खिरहनी गांव में नर्मदा नहर की टनल के काम में दिन रात पसीना बहाने वाले कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. टनल कंपनी ने पिछले 3 महीने से अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया है. जब कर्मचारियों ने अपनी समस्या संबधित अधिकारियों को बताई तो उन्हें वहां से भी निराशा हाथ लगी. स्थिति यह है कि कर्मचारियों के सामने अपना और अपने परिवार का पेट भरना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.
कर्मचारियों का कहना है कि नर्मदा नहर की टनल के निर्माण काम का ठेका लेने वाली कंपनी रॉबिंस टनलिंग एंड ट्रेचलेस टेक्नोलॉजी है. कंपनी उन्हें पिछले 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. जबकि लॉकडाउन और वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसके साथ ही परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक वेतन की मांग करने पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि मेसर्स पटेल एसीडब्ल्यू संयुक्त उपक्रम हैदराबाद कंपनी ने पिछले 3 महीने का तीन करोड़ रूपए का भुगतान रोक रखा है. जिस वजह से कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पा रहा हैं.
![Tunnel employees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kat-02-bhuktan-shramik-pareshasan-pkg-7204294_03072020174318_0307f_02550_119.jpg)
वहीं कार्यपालन यंत्री एचएस चौधरी ने बताया कि मजदूरों ने वेतन को लेकर शिकायत की है. इस पर 2 से 3 दिन में रॉबिंसन टनलिंग एंड ट्रेचलेस टेक्नोलॉजी कंपनी को भुगतान हो जाएगा. इसके बाद दूसरे दिन मजदूरों का वेतन भी मिल जाएगा.
काम बंद करने का लिया निर्णय
कर्मचारियों ने अपनी तकलीफ बताते हुए कहा 3 माह से कंपनी ने वेतन का भुगतान नहीं किया है. इस कारण से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं. अगर जल्द वेतन नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.