कटनी । कुठला थाना क्षेत्र में कटनी-मैहर रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि घटना में एक मृतक का नाती गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कुठला थाना क्षेत्र के कलवारा कला निवासी श्याम लाल साहू बाइक से अपने नाती संदीप साहू के साथ चाका बैंक जा रहे थे. तभी गांव से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को ट्क्कर मार दी. जिसमें श्यामलाल की मौत हो गई, जबकि संदीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने चालक पर केस दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है.