ETV Bharat / state

कटनी- रेलवे ट्रैक के बीच में खड़ी कार को ट्रेन ने मारी टक्कर, फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे

कटनी जिले में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. अज्ञात तत्वों ने लमतरा रेल फाटक से कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन बीच में ट्रेन आ गई तो रेलवे ट्रैक पर फॉर्च्यूनर छोड़कर भाग निकले. सामने से आती ट्रेन ने फॉर्च्यूनर को ऐसी टक्कर मारी की कार के परखच्चे उड़ गए.

car collided with the train
फाटक पर ट्रेन से टकराई कार
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:25 PM IST

कटनी। उदना से जयनगर के बीच कटनी जंक्शन होकर चलने वाली विशेष ट्रेन सोमवार रात कटनी-सतना रेलखंड के लमतरा रेल फाटक पर कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना की वजह रेलखंड पर लगभग एक घंटे बाधित रहा. इस संबंध में रेलसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे कार सवार लमतरा रेल फाटक से अपनी कार निकालने का प्रयास करने लगे.इसी दौरान कटनी से रवाना होकर उदना-जयनगर विशेष ट्रेन नजदीक आती दिखी. जिसके कारण कार सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग गए और रेलट्रैक के बीच में फंसी कार ट्रेन के इंजन से टकरा कर उछल कर दूर जा गिरी. परिणाम स्वरूप कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन के इंजन के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

रेलवे ट्रैक के बीच में खड़ी कार के उड़े परखच्चे

क्रेन की मदद से कार को हटाया

दुर्घटना के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया और सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से कार को उठाकर रेलट्रैक के किनारे किया गया और कुछ सुधार कार्य के बाद रेलट्रैक पर रेल यातायात बहाल किया गया.

दुर्घटना की वजह से एक घंटे रुकी रही ट्रनें

रेल अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से लगभग एक घंटे तक कटनी-सतना रेलखंड पर रेल यातायात बाधित रहा. इस दौरान इस रेलखंड से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस व 01072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को बीच के स्टेशनों पर रोक कर रखा गया और सुधार कार्य के बाद ही ट्रेनों को रवाना किया गया.

कार मालिक का लगाया जा रहा है पता

उधर, स्टेशन मास्टर संजय दुबे का कहना है कि ग्रे रंग की कार में आगें-पीछे नंबर नहीं है. कार के चेचिस व इंजन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. कार मालिक का पता लगाने आरटीओ की मदद ली जा रही है. कार मालिक की जानकारी लगने के बाद दुर्घटना के दौरान कार में सवार लोगों को रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कटनी। उदना से जयनगर के बीच कटनी जंक्शन होकर चलने वाली विशेष ट्रेन सोमवार रात कटनी-सतना रेलखंड के लमतरा रेल फाटक पर कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना की वजह रेलखंड पर लगभग एक घंटे बाधित रहा. इस संबंध में रेलसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे कार सवार लमतरा रेल फाटक से अपनी कार निकालने का प्रयास करने लगे.इसी दौरान कटनी से रवाना होकर उदना-जयनगर विशेष ट्रेन नजदीक आती दिखी. जिसके कारण कार सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग गए और रेलट्रैक के बीच में फंसी कार ट्रेन के इंजन से टकरा कर उछल कर दूर जा गिरी. परिणाम स्वरूप कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन के इंजन के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

रेलवे ट्रैक के बीच में खड़ी कार के उड़े परखच्चे

क्रेन की मदद से कार को हटाया

दुर्घटना के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया और सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से कार को उठाकर रेलट्रैक के किनारे किया गया और कुछ सुधार कार्य के बाद रेलट्रैक पर रेल यातायात बहाल किया गया.

दुर्घटना की वजह से एक घंटे रुकी रही ट्रनें

रेल अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से लगभग एक घंटे तक कटनी-सतना रेलखंड पर रेल यातायात बाधित रहा. इस दौरान इस रेलखंड से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस व 01072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को बीच के स्टेशनों पर रोक कर रखा गया और सुधार कार्य के बाद ही ट्रेनों को रवाना किया गया.

कार मालिक का लगाया जा रहा है पता

उधर, स्टेशन मास्टर संजय दुबे का कहना है कि ग्रे रंग की कार में आगें-पीछे नंबर नहीं है. कार के चेचिस व इंजन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. कार मालिक का पता लगाने आरटीओ की मदद ली जा रही है. कार मालिक की जानकारी लगने के बाद दुर्घटना के दौरान कार में सवार लोगों को रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.