कटनी। बरही वन परिक्षेत्र के पिपरिया कला में एक बाघ का शावक कुएं में गिर गया था. वन परिक्षेत्र बरही के पिपरिया गांव स्थित बसंत लाल विश्वकर्मा के खेत में बने कुएं में बाघ का शावक देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बाघ के शावक का रेस्क्यू करने में जुटी हुई थी. घंटों की मेहनत के बाद कुएं से शावक को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बताया गया है कि झिरिया नर्सरी में विचरण करने वाली बाघिन अपने 3 शावकों के साथ कई दिनों से क्षेत्र में दस्तक दे रही थी. वहीं विचरण के दौरान ही एक बाघ शावक कुएं में गिर गया.
कुएं में बाघ शावक के गिरने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वहीं जानकारी लगते ही वन विभाग, पुलिस व राजस्व अमला मौके पर पहुंच मुस्तैद हो गया. बाघ शावक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी हो गया है. वन मंडल अधिकारी का कहना है कि बाघ के शावक को सुरक्षित निकाल लिया गया है. शावक को दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सब कुछ ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.