कटनी। तौकते तूफान का असर प्रदेश के साथ कटनी में भी देखने को मिला. सोमवार की दोपहर से अचानक बदले मौसम के बाद तेज हवाओं ने शहर से लेकर गांव तक को घेरा और उसके बाद कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई.
तेज तूफान गरज और चमक के साथ हुई बारिश का दौर रुक रुक कर देर शाम तक जारी रहा. बारिश और हवाओं के चलते नेशनल हाईवे पर स्थिति ऐसी बनी की कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया.
खरीदी केन्द्रों पर भीगा गेहूं
कटनी जिले में गेहूं खरीदी का कार्य केंद्रों में जारी है. बारिश से बचाव के लिए अधिकांश केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है. जिसके चलते सरकारी खरीदी का हजारों क्विंटल गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया. शहर से लगे पिरौन्ध खरीदी केन्द्र वेयरहाउस में केंद्र संचालक की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई. गेहूं का परिवहन ना होने और बारिश से बचाव के लिए तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण सैकड़ों कुंटल गेहूं भीग गया.