ETV Bharat / state

सिविल कोर्ट के फैसले पर तहसीलदार ने लगाई रोक, विवादित जमीन पर पुलिस ने जमाया डेरा

कटनी में विवादित जमीन पर पुलिस ने डेरा जमा लिया है. उक्त जमीन का मालिकाना हक पीड़ित को अदालत के आदेश पर मिल चुका है, लेकिन पुलिस-प्रशासन जमीन पर निर्माण करने से रोक रहा है.

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:33 PM IST

जमीनी विवाद में सिविल कोर्ट के फैसले पर तहसीलदार ने लगाया स्टे

कटनी। मुड़वारा स्टेशन के पास जमीन को लेकर विवाद सामने आया है. पीड़ित अवधेश नाथ चतुर्वेदी का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर दो बार अदालत में केस जीत चुके हैं, कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक रहा है.

कटनी सिविल कोर्ट का फैसला पीड़ित के पक्ष में आने के बाद तहसीलदार ने स्टे लगा दिया था. आरोप है कि माधव नगर थाना प्रभारी ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया है और पीड़ित को उक्त जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं.

वहीं सिविल कोर्ट के फैसले को तहसीलदार कोर्ट में चुनौती देना मामले को संजीदा बना रहा है. पीड़ित का कहना है कि उक्त जमीन पर राजनेताओं की नजर है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन उनकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है.

कटनी। मुड़वारा स्टेशन के पास जमीन को लेकर विवाद सामने आया है. पीड़ित अवधेश नाथ चतुर्वेदी का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर दो बार अदालत में केस जीत चुके हैं, कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक रहा है.

कटनी सिविल कोर्ट का फैसला पीड़ित के पक्ष में आने के बाद तहसीलदार ने स्टे लगा दिया था. आरोप है कि माधव नगर थाना प्रभारी ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया है और पीड़ित को उक्त जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं.

वहीं सिविल कोर्ट के फैसले को तहसीलदार कोर्ट में चुनौती देना मामले को संजीदा बना रहा है. पीड़ित का कहना है कि उक्त जमीन पर राजनेताओं की नजर है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन उनकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है.

Intro: कटनी । हाल ही में अदालत के फैसले के बाद हक में आई जमीन पर कब्जा के लिए जारहे रहे इलाके के अवधेश नाथ चतुर्वेदी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं । अब्बल तो सालों तक न्यायालय में मामला लटका रहा उसके बाद जब मामला न्यायालय से अवधेश के पक्ष में आया तो उसके बाद उस जमीन पर कईयों की नजरें गड़ गई । अदालत का फैसला अवधेश नाथ चतुर्वेदी के पक्ष में आया है साथ ही काबिज होने का हक हासिल हो गया है ।


Body:वीओ - इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला मामला यह है कि जिस मामले का फैसला सिविल कोर्ट कटनी ने किया है । उस मामले में तहसीलदार के जरिए स्टे लिया गया है । हद तो यह हो गई कि जिस थाना क्षेत्र के अंदर यह मामला आता है । उसके थाना प्रभारी ने उस जगह को अपना अड्डा बना लिया है । इलाके में अपराध नियंत्रण करने का जिम्मा लेने वाले थाने के थानेदार कुछ ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं । जाहिर तौर पर कहीं न कहीं उनके ऊपर या तो राजनीतिक दबाव है या उसमें कुछ फायदा नजर आ रहा है । यही वजह है कि माधव नगर के थानेदार संजय दुबे पूरे दिन उसी जमीन के आसपास डेरा लगाए रहते हैं । या उसमें कुछ फायदा नजर आ रहा है । जहां पर अखिलेश नाथ चतुर्वेदी निर्माण कार्य करवा रहे हैं ।


Conclusion:फाईनल - इस पूरे मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद समझ में आ जाएगा कि पूरा मामला दरअसल दबाव बनाने का है सबसे बड़ी बात यह है कि सिविल कोर्ट के फैसले को चुनौती तहसीलदार कोर्ट में नहीं की जा सकती है फिर तहसीलदार तरह से सिविल कोर्ट के फैसले पर स्टे दे दिया यह उन लोगों के जेहन में नहीं चल रही है पूरे इलाके में इतने सारे अपराध हो रहे हैं जिनको रोकने की वजह थानेदार साहब दिनभर इसी जमीन के इर्द-गिर्द अपना डेरा जमाए रहते हैं ।जाहिर तौर पर कहीं न कहीं कुछ दाल में काला जरूर है । बाईट- अवधेश नाथ चतुर्वेदी पीड़ित बाईट - संजय दुवे - माधाव नगर थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.