कटनी। बरही तहसील कार्यालय के पटवारियों पर किसानों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत मिश्रा ने इस मामले पर तहसीलदार से बात की. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत मिश्रा और डॉ प्रदीप तिवारी ने तहसील ऑफिस बरही में कार्यरत सभी पटवारियों को हटाने की मांग की है.
दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि जिले के बरही तहसील कार्यालय में किसानों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था जल्द की जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पटवारियों को तहसील कार्यालय बरही से तत्काल हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
बता दें कि तहसील बरही अंतर्गत गावों के किसान लंबे समय से पटवारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में न तो पटवारी मिलते हैं और न ही उनका फोन ही उठाया जाता है. इसके अलावा किसानों को अपने घर और दुकान पर बुलाकर काम करवाया जाता है.