कटनी। वन विभाग ने तोते की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो जबलपुर तो तोते लाकर कटनी में बेचा करते हैं.
15 तोतों के साथ तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई - वन विभाग की टीम
कटनी में वन विभाग की टीम ने 15 प्रतिबंधित तोतों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी जबलपुर से तोतों को लाकर कटनी में बेचता था.
15 तोतों के साथ तस्कर गिरफ्तार
कटनी। वन विभाग ने तोते की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो जबलपुर तो तोते लाकर कटनी में बेचा करते हैं.
Intro:कटनी । वन विभाग टीम ने कोतवाली थाना के सुभाष चौक से 15 प्रतिबंधित देशी पक्षी तोता पकड़ा है। गुरुवार दोपहर जबलपुर से कटनी बेचने के लिए लाया जा रहा पक्षी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
Body:वीओ - वन विभाग कर्मचारी ने बताया गोरन्दी निवासी राजकुमार यादव नामक जबलपुर से तोते को बेचने कटनी आया हुआ था । जिसे मुखबिर की सूचना पर सुभाष चौक से तोते को बेच रहा था । उसी दौरान उसे पकड़ कर सलाखों के अंदर कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।Conclusion:फाईनल - बताया ये भी जा रहा है कि ये युवक विगत कई महीनों से तोतो की तस्करी करता आ रहा है । बहरहाल वन विभाग की टीम ने सभी तोतो को आजादी दिलाते हुए तस्कर को जेल भेज दिया है ।
बाईट - ए. के. पांडे - वन कर्मी
Body:वीओ - वन विभाग कर्मचारी ने बताया गोरन्दी निवासी राजकुमार यादव नामक जबलपुर से तोते को बेचने कटनी आया हुआ था । जिसे मुखबिर की सूचना पर सुभाष चौक से तोते को बेच रहा था । उसी दौरान उसे पकड़ कर सलाखों के अंदर कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।Conclusion:फाईनल - बताया ये भी जा रहा है कि ये युवक विगत कई महीनों से तोतो की तस्करी करता आ रहा है । बहरहाल वन विभाग की टीम ने सभी तोतो को आजादी दिलाते हुए तस्कर को जेल भेज दिया है ।
बाईट - ए. के. पांडे - वन कर्मी