कटनी। नगर निगम के 45 वार्डों में पार्षद पद के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में आज भारी गहमागहमी के बीच में सम्पन हुई है. दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई आरक्षण की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले आजा और आजजा वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया है. इसके बाद ओबीसी और अनारक्षित की कार्यवाही हुई. वहीं 45 वार्डों में से आधे वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
आरक्षण की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे. वार्डों में चुनाव की तैयारी कर रहे नेताओं को आरक्षण का काफी समय से इंतजार था, आरक्षण नहीं होने की वजह से वो चुनाव की तैयारी नहीं पा रहे थे. वार्डो के आरक्षण की जानकारी मिलते ही कुछ नेताओं के चेहरों पर खुशी देखी गई, तो वहीं मनमाफिक आरक्षण नहीं होने से कुछ नेता मायूस नजर आए.
कई वार्ड तो ऐसे हैं जहां नेता काफी समय से तैयारी करने में लगे हुए थे. लेकिन आज हुए आरक्षण ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब ऐसे नेताओं को दूसरे वार्डो की ओर रुख करना होगा. रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही के दौरान दोबारा हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई. एक ही वार्ड की दूसरी बार पर्ची आ जाने से थोड़ी देर के लिए आरक्षण की कार्यवाही को रोकना पड़ा.
ओबीसी आरक्षण की कार्यवाही पूरी होने के बाद वार्डों में सामान्य वर्ग के आरक्षण की कार्रवाई शुरू हुई. पर्चियां बनाकर डिब्बे में डाली गई, जिसमें रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड की पर्ची एक बार फिर डिब्बे से बाहर निकलने को लेकर थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई. हालांकि हंगामा समाप्त होने के बाद पर्ची की गणना की गई और दोबारा आरक्षण की कार्रवाई शुरू हुई.