कटनी। जिले के प्रवास पर आए प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर समेत खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मीडिया ने कंप्यूटर बाबा की अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर सवाल किया. जिस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि, कंप्यूटर बाबा को तकनीकी ज्ञान नहीं है. वे वहां भी कार्रवाई करने पहुंच जाते हैं. जहां लीगल खनन होता और दवाब डालकर कार्रवाई करने की कोशिश करते हैं.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि, प्रदेश की कमलनाथ सरकार की खनिज नीति मजबूत है. जिसका असर ये हुआ कि, 240 करोड़ के आस-पास मिलने वाला राजस्व करीब 14 सौ करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच गया है. सरकार जिले स्तर पर खदानों का आबंटन कर रही है. जिसके पूरा हो जाने के बाद अवैध खनन पर लगाम लग जाएगी.