कटनी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए जिन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. एक ओर जहां निजी गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, तो वहीं सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
चौकी प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि, अगर शहर में कोई बेवजह घूमता दिखा, तो उसकी गाड़ी जब्त कर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. एक तरफ जहां पुलिस कटनी शहर की सड़कों पर मुस्तैद नजर आई, तो वहीं इस कार्रवाई के चलते सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या कम नजर आई.
सड़कों पर ज्यादातर लोग ऐसे ही मिले, जो अस्पताल जाने के लिए, सब्जी खरीदने या फिर दफ्तर जाने की बात कहकर निकल रहे थे. इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इमरजेंसी सेवा को छोड़कर, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.