ETV Bharat / sports

शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक, तोड़ डाला विराट कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड - IND vs BAN 1st Test - IND VS BAN 1ST TEST

Shubman Gill breaks Virat Kohli Record : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक बनाया और विराट कोहली का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ डाला. पढे़ं पूरी खबर.

shubman gill
शुभमन गिल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 1:35 PM IST

चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. 25 वर्षीय दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज का टेस्ट करियर का यह 5वां शतक है, जिसके बदौलत उन्होंने विराट कोहली के एक शानदार रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

गिल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को लगाया गया शतक गिल का टेस्ट क्रिकेट और WTC में 5वां शतक है, जिससे अब वह विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के 4-4 शतकों से आगे निकल गए हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 33 ड्ब्लयूटीसी मैचों में 9 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है.

WTC में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक :-

  1. रोहित शर्मा - 9
  2. शुभमन गिल - 5
  3. विराट कोहली - 4
  4. मयंक अग्रवाल - 4
  5. ऋषभ पंत - 4

भारत ने दूसरी पारी (287/4) के स्कोर पर की घोषित
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 287 के स्कोर पर घोषित कर दी है. बांग्लादेश पर भारत ने कुल 514 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. पंत 109 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. वहीं, गिल 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे.

बता दें कि, शुभमन गिल ने 8 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में भी भारत के लिए शतक बनाया था. लेकिन, चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

ये भी पढे़ं :-

चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. 25 वर्षीय दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज का टेस्ट करियर का यह 5वां शतक है, जिसके बदौलत उन्होंने विराट कोहली के एक शानदार रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

गिल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को लगाया गया शतक गिल का टेस्ट क्रिकेट और WTC में 5वां शतक है, जिससे अब वह विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के 4-4 शतकों से आगे निकल गए हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 33 ड्ब्लयूटीसी मैचों में 9 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है.

WTC में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक :-

  1. रोहित शर्मा - 9
  2. शुभमन गिल - 5
  3. विराट कोहली - 4
  4. मयंक अग्रवाल - 4
  5. ऋषभ पंत - 4

भारत ने दूसरी पारी (287/4) के स्कोर पर की घोषित
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 287 के स्कोर पर घोषित कर दी है. बांग्लादेश पर भारत ने कुल 514 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. पंत 109 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. वहीं, गिल 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे.

बता दें कि, शुभमन गिल ने 8 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में भी भारत के लिए शतक बनाया था. लेकिन, चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.