ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में उसके पिता अस्पताल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला ने पहले अपने पति को शराब पिलाई और नशे में चूर होने के बाद मछली खिलाई. खाने पीने के बाद जब महिला का पति लोकेंद्र कुशवाह बेहोश हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले लोकेंद्र को उसके पिता नंदलाल अस्पताल ले गए.
डेडबॉडी के गले में नाखून के निशान देखकर हड़कंप
अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान परिजनों ने उसके गले पर उंगलियों और नाखून के निशान देखे तो सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी अंजलि ने प्रेम प्रसंग के चलते उसका गला दबाकर हत्या की है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है. उसकी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार गिरवाई थाना क्षेत्र के बाबा वाली पहाड़ी पर रहने वाले 24 साल का लोकेन्द्र कुशवाह मजदूरी करता था. उसके परिवार में पिता नंदलाल और पत्नी अंजली कुशवाह साथ रहते हैं. अंजली के पास उसकी मौसी का बेटा नंदू आया हुआ था.
बेटे को गंभीर हालत में पिता ले गया हॉस्पिटल
दोपहर करीब 3 बजे जब नंदलाल कुशवाह घर पहुंचा तो अंजली ने अपने ससुर को बताया कि लोकेन्द्र सो रहा है और उसके सिर में दर्द है. उसके लिए सिर दर्द की दवा लाकर दें. साथ ही उसने कहा कि उसे अपने जीजा मनोज कुशवाह के घर जाना है. इस पर नंदलाल दवा लेने के लिए चला गया. कुछ देर बाद वापस आया तो घर की लाइट बंद थी और बहू और उसका मौसेरा भाई घर पर नहीं थे. अंदर कमरे में लोकेन्द्र बिस्तर पर लेटा हुआ था. पिता ने उसे जगाया तो वह नहीं उठा. इसके बाद पिता उसे हॉस्पिटल ले गया.
ALSO READ : खाने में दाल नहीं दी तो पत्नी की कर दी हत्या, सिंगरौली में हैरान करने वाली घटना भाभी और देवर के बीच अवैध संबंध, बाधक बने पति को ऐसे सुलाया मौत की नीद |
पुलिस ने भी जताई हत्या की आशंका
इस मामले में पुलिस विवेचना अधिकारी आरके सिंह का कहना है "युवक की मौत के बाद परिजनों का कॉल आया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव के गले पर निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों ने पत्नी, मौसेरे भाई पर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में मामला हत्या का लग रहा है. मामले की जांच जारी है."