कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र पुलिस ने तलवार दिखाकर राहगीरों से लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 आरोपी नाबालिग हैं. तीन दिन पहले आरोपियों ने जिले के जुहला बायपास के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 14 मई की रात को आरोपियों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर उसकी मोटरसाइकिल सहित मोबाइल और नगद पैसे लूट लिए. वारादात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी को सुरकी टैंक के पास से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल 2 अन्य नाबालिग आरोपियों के नाम बताए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का पैसा और तीन मोटरसाइकिल मिली हैं. आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में बाइक चोरी का भी एक मामला दर्ज है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.