कटनी। शहर के बांग्ला लाइन माधव नगर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. संक्रमित की पहचान होने पर एसडीएम बलवीर अमन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम प्रोटोकॉल के तहत भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है.
जिले के चार स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां सर्विलांस मेडिकल टीम स्थानीय लोगों की हेल्थ जांच, सर्वे और आयुष विभाग की टीम घर-घर जाकर आयुष औषधियां बांटने का काम कर रही है. नया कोरोना मरीज मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके निगम, सीएसपी वीके शुक्ला, तहसीलदार मुनव्वर खान, नगर निगम तथा स्वास्थ विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं
कोरोना महामारी जिले में बढ़ती जा रही है, लगातार नए कोरोना मरीज भी मिल रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 11 हो गई है.