कटनी। एनकेजे पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को महज चंंद घंटों के अंदर गिरफ्तार किया है. मामला जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र का है, जहां दिनभर काम करने के बाद अपने घर रोशन नगर जा रहे राज गुप्ता को 3 लोगों ने पहले तो गाली दी और राज ने मना किया तो आरोपियों ने अपने दूसरे 3 साथियों को बुलाकर राज और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं राज का अपहरण कर पड़रिया नदी किनारे ले जाकर बेल्ट और रॉड से बेतहाशा पिटाई की. जिसके बाद उसका मोबाइल पैसे और दूसरे समान लूटकर फरार हो गए. राज के मित्र कुणाल जधाव और कुनाल राव परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और राज को इलाज अस्पताल ले गए.
पुलिस के भेष में लुटेरे: लाखों की सरसों लूटी, ट्रैक्टर लेकर फरार, ड्राइवर को नहर के किनारे फेंका
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एनकेजे थाना प्रभारी को दी. मामला संज्ञान आते ही एनकेजे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर FIR दर्ज की और मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया. जिनमें दीपक ठाकुर, भानु ठाकुर, अमन परिहार और गोलू यादव शामिल है. बाकी 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस ने मामला दर्जकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूट गए 19 हजार कीमत का मोबाइल बरामद की गई है. वहीं लूट में प्रयोग हुए बेल्ट, रॉड, चाकू समेत 2 गाड़ी जब्त कर ली गई है.