कटनी। सरकार ने रेहड़ी-पटरी और छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना के तहत कार्यगत पूंजी के लिए 10 हजार रुपए तक का कर्ज दिया है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के वक्त इन्ही छोटी-मोटी दुकान पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने जेसीबी चलाकरको धवस्त कर दिया.
दुकानदारों ने विधायक से लगाई गुहार
ऐसे में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने गरीब रेहड़ी-पटरी और छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों के साथ बड़वारा विधायक के बंगले के घेराव कर दिया. गरीब दुकानदरों ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार उनकी मदद कर रही हो, तो दूसरी ओर कटनी नगर निगम लॉकडाउन के दौरान बिना किसी सूचना के दुकानों व ठेलों पर जेसीबी चला रही है. जिसके चलके मजदूरों का बहुत नुकसान हुआ है. मजदूरों का कहना है कोरोना संकट में अब इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा.
विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं, इस मामले में विधायक संदीप जैयसवाल ने कहा कि जितने भी ठेला व छोटे दुकानों को नगर निगम ने क्षति पहुंचाई है. साथ ही जो भी नुकसान हुआ उसकी क्षतिपूर्ति कराने का प्रयास किया जायेगा.