कटनी। भारत को अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि मिल गई है. भारत ने चंद्रयान 2 की सफलतम लॉन्चिंग कर विश्व में इतिहास रच दिया है. देश के लिए गौरव के इस पल के साथ ही मध्यप्रदेश में कटनी के कैमोर का नाम भी अचानक सुर्खियों में आ गया है. बता दें चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग में शामिल कैमोर में शिक्षा लेने वाली मेघा भट्ट अभियान में देश की ओर से बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मेघा भट्ट के पिता यूएन भट्ट एसीसी कैमोर के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के डीजल सेक्शन में इंस्ट्रक्टर थे. तब भट्ट परिवार के दो बेटी और एक बेटा कैमोर में ही रहते थे. इस दौरान मेघा कैमोर के एसीसी मिडिल स्कूल की हिन्दी माध्यम की छात्रा थीं. कैमोर में मिडिल स्कूल की पढ़ाई के बाद हायरसेकेन्ड्री की शिक्षा भी मेघा ने कैमोर स्कूल में ली. शिक्षकों के मुताबिक मेघा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी.
कटनी के बाद गुजरात शिफ्ट हुआ परिवार
इसी बीच मेघा के पिता एसीसी से सेवानिवृत्त होकर गुजरात चले गए. साथ ही उनका पूरा परिवार भी अहमदाबाद मे शिफ्ट हो गया. जब चंद्रयान अभियान से जुड़ी मेघा की खबर सुर्खियों में आई तो कैमोर में मेघा के साथ पढ़ने वाले छात्र उनके टीचर सहित कैमोर में भट्ट फैमली को जानने वाले शुभचिंतकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
आज भी दिनभर मेघा की इस उपलब्धि पर कैमोर के लोग काफी गौरवान्वित दिखे. मेघा की बहन पूर्वी इंदौर में आई स्पेस्लिस्ट डॉक्टर हैं. जबकि उनके भाई तरंग भट्ट गुजरात मे ही जॉब करते हैं. बता दें चंद्रयान अभियान में शामिल मेघा उपेन्द्र भट्ट पीआरएल अहमदाबाद में रिसर्च कर रही हैं.
प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण
चंद्रयान अभियान में कटनी में पली बढ़ी मेघा भट्ट के शामिल होने से कैमोर ही नहीं कटनी जिला और पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है. देश के कुछ चुनिंदा साइंटिस्ट ही इस अभियान से जुड़े हैं. ऐसे में एक छोटे से शहर में हिन्दी मीडियम की छात्रा ने वह कर दिखाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. मेघा बचपन से ही काफी होनहार थीं. कैमोर में उन्हें जानने वाले तथा साथ पढ़ने वाले बताते हैं कि मेघा बेहद मिलनसाार और हंसमुख स्वभाव की हैं. मेघा रिसर्चर तो हैं ही उन्होंने पीएचडी भी की है.