कटनी। कटनी जीआरपी ने एक पुलिसकर्मी को गांजे की तस्करी करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मी जिस वक़्त पकड़ा गया, उस समय उसकी तैनाती शहडोल रेलवे स्टेशन पर थी. शहडोल रेलवे पुलिस को इस बात की कोई भनक नहीं लगी कि, वो कब अपनी ड्यूटी से गायब हो गया.
दरअसल कटनी साउथ रेलवे स्टेशन के जलालपुर एंड पर एक युवक के गांजे से भरा बैग लेकर खड़े होने की सूचना कटनी रेलवे पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी युवक को 43 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरक्षक दिगपाल सिंह शहडोल रेलवे पुलिस थाने में पदस्थ था. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि, आरोपी के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहा से आया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की अपील की है. जिससे आरोपी दिगपाल सिंह से पूछताछ की जा सके.