कटनी। कटनी जिले की रीठी तहसील में जनप्रतिनिधियों द्वारा नशीली कफ सीरप के कारोबार पर काफी समय से रोकथाम की मांग की जा रही थी. जिस पर पुलिस क्षेत्र में लगातार कफ सिरप कारोबार से जुड़े लोगों की मॉनिटरिंग कर रही थी. जहां शुक्रवार को रीठी पुलिस ने एक महिला के घर से 140 कफ सिरप की शीशियां बरामद की.
रीठी थाना प्रभारी ने नशीली कफ सिरप के कारोबार से जुड़ी महिला रुकसार पति राजाबाबू के घर से 85 कफ सिरप की शीशी सहित 140 छोटी प्लास्टिक बॉटल बरामद की है.
जिनकी अनुमानित कीमत 21 हजार रुपए है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज केेर लिया है. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है