ETV Bharat / state

कटनी में बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम सक्रिय

मध्यप्रदेश के कटनी में एक चरवाहे को बाघ ने निशाना बनाया. बाघ के हमले में चरवाहा घायल हो गया. बाघ के हमले से ग्रामीण इलाकों में दहशत व्याप्त है. Katni Tiger attacks villager

Katni news Tiger attacks shepherd
कटनी में बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, ग्रामीणों में दहशत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 5:31 PM IST

कटनी। कटनी जिले में बाघ ने फिर एक चरवाहे पर हमला किया है. घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का घटनास्थल पर हुजूम लग गया. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में निवास करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है. यह घटना बरही वन परीक्षेत्र के कुआं बीट की बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाशी शुरू कर दी है. लेकिन उसका कोई सुराग टीम को नहीं मिला

ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त : बाघ के हमले में चरवाहा के घायल होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार कटनी के बरही वन परिक्षेत्र में लगातार जंगली जानवर खासकर बाघ लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक चरवाहा अपनी मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गया ही था कि इसी दौरान बाघ चुपके से बैठा हुआ था. घात लगाकर बाघ ने चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया. चरवाहा ने बाघ का प्रतिकार किया. इसलिए वह छोड़कर भाग गया. लेकिन चरवाहा इस दौरान घायल हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

चरवाहे ने किया संघर्ष : हमले में घायल चरवाहा कुआं निवासी रजनीश यादव 30 वर्ष है. उसने किसी कदर अपने आप को बाघ से छुड़ाकर दौड़ लगाई. उसके हाथ में जो डंडा था, उससे मारकर बाघ को भगा दिया. साथ ही उसने शोर मचाया, तब जाकर बाघ उससे दूर हो पाया. ग्रामीणों का हुजूम जंगल पहुंचा तो बाघ जंगल की ओर भाग निकला. बीट प्रभारी चंचल पांडे ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को बरही अस्पताल पहुंचाया. उसका उपचार जारी .

कटनी। कटनी जिले में बाघ ने फिर एक चरवाहे पर हमला किया है. घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का घटनास्थल पर हुजूम लग गया. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में निवास करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है. यह घटना बरही वन परीक्षेत्र के कुआं बीट की बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाशी शुरू कर दी है. लेकिन उसका कोई सुराग टीम को नहीं मिला

ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त : बाघ के हमले में चरवाहा के घायल होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार कटनी के बरही वन परिक्षेत्र में लगातार जंगली जानवर खासकर बाघ लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक चरवाहा अपनी मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गया ही था कि इसी दौरान बाघ चुपके से बैठा हुआ था. घात लगाकर बाघ ने चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया. चरवाहा ने बाघ का प्रतिकार किया. इसलिए वह छोड़कर भाग गया. लेकिन चरवाहा इस दौरान घायल हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

चरवाहे ने किया संघर्ष : हमले में घायल चरवाहा कुआं निवासी रजनीश यादव 30 वर्ष है. उसने किसी कदर अपने आप को बाघ से छुड़ाकर दौड़ लगाई. उसके हाथ में जो डंडा था, उससे मारकर बाघ को भगा दिया. साथ ही उसने शोर मचाया, तब जाकर बाघ उससे दूर हो पाया. ग्रामीणों का हुजूम जंगल पहुंचा तो बाघ जंगल की ओर भाग निकला. बीट प्रभारी चंचल पांडे ने घटनास्थल पहुंचकर घायल को बरही अस्पताल पहुंचाया. उसका उपचार जारी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.