ETV Bharat / state

Katni News: बरही नगर परिषद का रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, पीएम आवास के लिए मांगी थी 12 हजार की घूस - मध्यप्रदेश न्यूज

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को बरही नगर परिषद के बाबू अक्षय जोशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Katni News
रिश्वत लेते बरही नगर परिषद के बाबू को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:34 PM IST

कटनी। जिले में आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते धरा जा रहा है. इसी कड़ी में एक और रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर नाम चढ़ाने की एवज पर नगर परिषद के सहायक ग्रेड-3 के बाबू अक्षय जोशी ने छींदिया टोला के वार्ड 12 के भीम काचेर से 12 हजार की रिश्वत मांगी थी. भीम ने जबलपुर लोकायुक्त दफ्तर में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. भीम ने बताया था कि उसने पीएम आवास के लिए आवेदन नगर परिषद में दाखिल किया था. जिसके बाद वहां पदस्थ बाबू अक्षय जोशी की ओर से उस पर 15 हजार की रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. थोड़ा मोलभाव करने के बाद 12 हजार देने पर बात बन गई.

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपडे

रिश्वत मामले से जुड़ी खबरें...

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जः भीम ने बताया, 'मैंने मामले की शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त एसपी को सौंपी.' इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपडे ने बताया कि बरही नगर परिषद के बाबू अक्षय जोशी को रिश्कवत लेते रंग हाथों पकड़ा गया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने मिलकर अंजाम दिया है.

कटनी। जिले में आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते धरा जा रहा है. इसी कड़ी में एक और रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर नाम चढ़ाने की एवज पर नगर परिषद के सहायक ग्रेड-3 के बाबू अक्षय जोशी ने छींदिया टोला के वार्ड 12 के भीम काचेर से 12 हजार की रिश्वत मांगी थी. भीम ने जबलपुर लोकायुक्त दफ्तर में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. भीम ने बताया था कि उसने पीएम आवास के लिए आवेदन नगर परिषद में दाखिल किया था. जिसके बाद वहां पदस्थ बाबू अक्षय जोशी की ओर से उस पर 15 हजार की रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. थोड़ा मोलभाव करने के बाद 12 हजार देने पर बात बन गई.

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपडे

रिश्वत मामले से जुड़ी खबरें...

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जः भीम ने बताया, 'मैंने मामले की शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त एसपी को सौंपी.' इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. ट्रैप टीम का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपडे ने बताया कि बरही नगर परिषद के बाबू अक्षय जोशी को रिश्कवत लेते रंग हाथों पकड़ा गया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने मिलकर अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.