कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में हुई लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सोने की लूट बिहार की एक गैंग ने की थी. दिनदहाडे गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में डकैती डालकर ये लुटेरे 16 किलो सोना 3 लाख 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले के 2 आरोपियों को मंडला जिले की निवास तहसील से गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने खुलासा करते हुए बताया कि वे बिहार की सोना लूटने वाली गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना सुबोध सिंह वर्तमान में बिहार की बेऊर जेल में बंद है. यह गिरोह गोल्ड फायनेंस कंपनियों को ही निशाना बनाता है. सिर्फ सोना लूटने वाला यह गिरोह देश के कई शहरों में लूट और डकैती की वारदातें कर 300 किलो सोना लूट चुका है.
गोल्ड लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार: इस मामले में कटनी एसपी एसके जैन ने पीटीआई को बताया कि 6 सदस्यों वाली इस गैंग ने शनिवार को कटनी में लूट को अंजाम दिया था. सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों की जानकारी मिली. गिरोह के सभी छह सदस्य सात नवंबर को कटनी में थे. इनमें 2 लोग बिहार के रहने वाले थे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों ने यहां से सुरक्षित बाहर निकलने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन वारदात के बाद से पड़ोसी जिलों में भी पुलिस को अलर्ट किया गया था. जिसके बाद मंडला से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
10 दिन की पुलिस रिमांड पर लुटेरे: सोमवार को दोनों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड में सौंंप दिया है. दोनों आरोपी बक्सर ,बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक ये दोनों सोना लूटने वाली एक बड़ी गैंग के सदस्य हैं. यह गैंग देश के अलग अलग शहरों में वारदातें कर 300 किलों से ज्यादा सोना लूट चुका है. भोपाल सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि गैंग के अबतक लूटे गए 300 किलो सोने की कीमत तकरीबन 150 करोड़ होती है.
कई शहरों में की वारदातें: पुलिस अधीक्षक जैन के मुताबिक जांच में सामने आया है कि गैंग ने 29 अगस्त को उदयपुर में भी ठीक इसी तरह 24 किलो सोना और 11 लाख कैश की लूट की थी. इसके अलावा गैंग धनबाद,आरा, हावड़ा सहित कई दूसरे शहरों में ऐसी वारदात कर चुका है. गैंग के वारदात करने का तरीका इनके मास्टरमाइंड से मिलता जुलता है जो फिलहाल बिहार की बेऊर जेल में बंद है.