ETV Bharat / state

जबलपुर: टीआई पर आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक का यू-टर्न, शपथ-पत्र में कहा- टीआई मेरे पिता तुल्य - महिला कांस्टेबल ने कहा टीआई संदीप ने हर समय की मदद

TI संदीप अयाची पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा करने वाली जबलपुर की महिला आरक्षक ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. महिला ने कटनी एएसपी को दिए अपने शपथ-पत्र में लिखा है कि टीआई उसके पिता तुल्य हैं, उन्होनें हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है. TI से उसका एकतरफा भावनात्मक लगाव है.

U turn of lady constable who accused Jabalpur TI
जबलपुर टीआई पर आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक का यू-टर्न
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:11 PM IST

जबलपुर/कटनी। कटनी के बरही थाने में पदस्थ रहे टीआई संदीप अयाची पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाली महिला आरक्षक अब अपने बयान से पलट गई है. महिला आरक्षक ने कटनी पुलिस को शपथ पत्र दिया है. जिसमें महिला ने लिखा है कि संदीप अयाची उसके पिता तुल्य हैं और उसका उनसे भावनात्मक लगाव है. महिला आरक्षक ने कहा कि उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं, तो वह क्या शिकायत करती. महिला ने शपथ पत्र में लिखा कि संदीप अयाची पर उसे गर्व है.

ऐसे हुई थी जान-पहचान
महिला आरक्षक जब नरसिंहपुर में पढ़ती थी, तब संदीप आयची वहां के थाने में टीआई थे. युवती ने कटनी एएसपी को शपथ पत्र पेश कर टीआई को बहाल करने की भी मांग की है. महिला आरक्षक शपथ पत्र देने के बाद मीडिया के सामने आई और बताया कि टीआई संदीप अयाची के बारे में जो भी बातें बोली जा रही हैं, वह झूठी व निराधार हैं. उसने बताया कि नवआरक्षक के तौर पर गोरखपुर में उसकी ड्यूटी लगती थी, तब संदीप से टीआई होने के नाते उसका भावनात्मक लगाव हो गया, संदीप अयाची उसके जबलपुर में संरक्षक रहे हैं और हर समय उसकी मदद की है.

शपथ पत्र में महिला आरक्षक ने कहा टीआई मेरे पिता तुल्य

शादी के नाम पर महिला सिपाही का यौन शोषण! पीड़िता के हंगामे के बाद TI संदीप अयाची लाइन हाजिर

टीआई संदीप ने हर समय की मदद

महिला पुलिस आरक्षक ने बताया कि जबलपुर में उसकी कई बार तबियत खराब हुई और वह हॉस्पिटल गई तो संदीप अयाची ने डॉक्टर को फोन कर उसकी मदद की. मेर परिजन भी अस्पताल में भर्ती होते थे, तो टीआई ही मदद करते थे. दो वर्षो से टीआई साहब निश्छल होकर मदद कर रहे हैं, उन्होंने परेशानियों में संरक्षक बनकर साथ दिया. इस कारण वह एक तरफा भावनात्मक लगाव में थी. शपथ पत्र में महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नही थी, इस कारण उसने एसपी को फोन लगा दिया. उसकी सोच-विचार की क्षमता खत्म हो गई थी और उसी समय उनके परिवार वालों ने टीआई से मिलने नहीं दिया तो उसने एसपी जबलपुर को फोन कर दिया.

Female constable affidavit in Katni
महिला आरक्षक ने कटनी में शपथ पत्र दिया

इस वजह से मन में हुआ था उथल-पुथल

महिला आरक्षक ने शपथ पत्र में लिखा है कि, ग्वारीघाट में पदस्थ रहने के दौरान एक रेत विवाद हुआ था. इसके बाद रामपुर चौकी में तबादला हुआ, टीआई गोरखपुर द्वारा रवानगी नहीं दी जा रही थी. वह अपनी परेशानी में टीआई साहब से ही सलाह लेती थी. परिवार में झगड़े की वजह से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसकी तबियत खराब थी. उसके परिवार में बहुत झगड़े हुए थे, 19 जनवरी को टीआई साहब को माइनर अटैक आने की जानकारी लगी, शुभचिंतक के नाते वह मिलने गई वे नहीं मिले तो बहुत चिंता हुई.

Republic Day 2022: MP के 23 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, कमाडेंट तरुण नायक को मिलेगा गैलंट्री अवॉर्ड

महिला को ग्वारीघाट से पकड़ कर लाए कोतवाली टीआई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने महिला को तलाश किया, तब वह बिग बाजार ग्वारीघाट के पास मिली. कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता उसे कोतवाली थाने ले आए. महिला ने टीआई अनिल गुप्ता को बोला कि टीआई अयाची साहब को बुला दो, वह मेरे परिजनों की अनुपस्थिति में उसके घर के बड़े हैं. वह ही उसे समझा सकते हैं और उसे घर छोड़ देंगे. सीएसपी की माैजूदगी में बार-बार महिला से पूछा गया कि उसे किसी के खिलाफ कोई शिकायत तो दर्ज नहीं करानी है. तब महिला आरक्षक ने कहा कि, उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं तो वह क्या शिकायत करती, उसे टीआई अयाची पर गर्व है.

Rajpath Republic Day Pared: राजपथ पर दिखेगा MP की लोक कला का नजारा, इस डांस से जीतेंगे देश का दिल

महिला जबलपुर में पदस्थ, शपथ पत्र सागर में बना है

महिला आरक्षक ने कटनी एएसपी को जो शपथ पत्र 22 जनवरी को दिया है, वह सागर जिले में बना हुआ है. महिला आरक्षक नरसिंहपुर गाडरवारा की रहने वाली है, नौकरी जबलपुर में करती है. शपथ पत्र देने कटनी पहुंची थी, तो सागर से क्यों शपथ पत्र बनवाया. ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं ये नोटरी किसी और ने तो तैयार कराकर उसे तो नहीं दिया है. चर्चा तो यह भी है कि टीआई दो दिन पहले ग्वालियर व डबरा में एक मंत्री से मिलने पहुंचे थे, कटनी में भी एक बड़े नेता के यहां टीआई मत्था टेक आए हैं.

जबलपुर/कटनी। कटनी के बरही थाने में पदस्थ रहे टीआई संदीप अयाची पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाली महिला आरक्षक अब अपने बयान से पलट गई है. महिला आरक्षक ने कटनी पुलिस को शपथ पत्र दिया है. जिसमें महिला ने लिखा है कि संदीप अयाची उसके पिता तुल्य हैं और उसका उनसे भावनात्मक लगाव है. महिला आरक्षक ने कहा कि उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं, तो वह क्या शिकायत करती. महिला ने शपथ पत्र में लिखा कि संदीप अयाची पर उसे गर्व है.

ऐसे हुई थी जान-पहचान
महिला आरक्षक जब नरसिंहपुर में पढ़ती थी, तब संदीप आयची वहां के थाने में टीआई थे. युवती ने कटनी एएसपी को शपथ पत्र पेश कर टीआई को बहाल करने की भी मांग की है. महिला आरक्षक शपथ पत्र देने के बाद मीडिया के सामने आई और बताया कि टीआई संदीप अयाची के बारे में जो भी बातें बोली जा रही हैं, वह झूठी व निराधार हैं. उसने बताया कि नवआरक्षक के तौर पर गोरखपुर में उसकी ड्यूटी लगती थी, तब संदीप से टीआई होने के नाते उसका भावनात्मक लगाव हो गया, संदीप अयाची उसके जबलपुर में संरक्षक रहे हैं और हर समय उसकी मदद की है.

शपथ पत्र में महिला आरक्षक ने कहा टीआई मेरे पिता तुल्य

शादी के नाम पर महिला सिपाही का यौन शोषण! पीड़िता के हंगामे के बाद TI संदीप अयाची लाइन हाजिर

टीआई संदीप ने हर समय की मदद

महिला पुलिस आरक्षक ने बताया कि जबलपुर में उसकी कई बार तबियत खराब हुई और वह हॉस्पिटल गई तो संदीप अयाची ने डॉक्टर को फोन कर उसकी मदद की. मेर परिजन भी अस्पताल में भर्ती होते थे, तो टीआई ही मदद करते थे. दो वर्षो से टीआई साहब निश्छल होकर मदद कर रहे हैं, उन्होंने परेशानियों में संरक्षक बनकर साथ दिया. इस कारण वह एक तरफा भावनात्मक लगाव में थी. शपथ पत्र में महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नही थी, इस कारण उसने एसपी को फोन लगा दिया. उसकी सोच-विचार की क्षमता खत्म हो गई थी और उसी समय उनके परिवार वालों ने टीआई से मिलने नहीं दिया तो उसने एसपी जबलपुर को फोन कर दिया.

Female constable affidavit in Katni
महिला आरक्षक ने कटनी में शपथ पत्र दिया

इस वजह से मन में हुआ था उथल-पुथल

महिला आरक्षक ने शपथ पत्र में लिखा है कि, ग्वारीघाट में पदस्थ रहने के दौरान एक रेत विवाद हुआ था. इसके बाद रामपुर चौकी में तबादला हुआ, टीआई गोरखपुर द्वारा रवानगी नहीं दी जा रही थी. वह अपनी परेशानी में टीआई साहब से ही सलाह लेती थी. परिवार में झगड़े की वजह से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसकी तबियत खराब थी. उसके परिवार में बहुत झगड़े हुए थे, 19 जनवरी को टीआई साहब को माइनर अटैक आने की जानकारी लगी, शुभचिंतक के नाते वह मिलने गई वे नहीं मिले तो बहुत चिंता हुई.

Republic Day 2022: MP के 23 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, कमाडेंट तरुण नायक को मिलेगा गैलंट्री अवॉर्ड

महिला को ग्वारीघाट से पकड़ कर लाए कोतवाली टीआई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने महिला को तलाश किया, तब वह बिग बाजार ग्वारीघाट के पास मिली. कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता उसे कोतवाली थाने ले आए. महिला ने टीआई अनिल गुप्ता को बोला कि टीआई अयाची साहब को बुला दो, वह मेरे परिजनों की अनुपस्थिति में उसके घर के बड़े हैं. वह ही उसे समझा सकते हैं और उसे घर छोड़ देंगे. सीएसपी की माैजूदगी में बार-बार महिला से पूछा गया कि उसे किसी के खिलाफ कोई शिकायत तो दर्ज नहीं करानी है. तब महिला आरक्षक ने कहा कि, उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं तो वह क्या शिकायत करती, उसे टीआई अयाची पर गर्व है.

Rajpath Republic Day Pared: राजपथ पर दिखेगा MP की लोक कला का नजारा, इस डांस से जीतेंगे देश का दिल

महिला जबलपुर में पदस्थ, शपथ पत्र सागर में बना है

महिला आरक्षक ने कटनी एएसपी को जो शपथ पत्र 22 जनवरी को दिया है, वह सागर जिले में बना हुआ है. महिला आरक्षक नरसिंहपुर गाडरवारा की रहने वाली है, नौकरी जबलपुर में करती है. शपथ पत्र देने कटनी पहुंची थी, तो सागर से क्यों शपथ पत्र बनवाया. ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं ये नोटरी किसी और ने तो तैयार कराकर उसे तो नहीं दिया है. चर्चा तो यह भी है कि टीआई दो दिन पहले ग्वालियर व डबरा में एक मंत्री से मिलने पहुंचे थे, कटनी में भी एक बड़े नेता के यहां टीआई मत्था टेक आए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.