कटनी। जिले में एक मकान मालिक के द्वारा किरायेदारों को बगैर नोटिस दिए ही मकान तोड़ने की कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. मामले में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि, मकान को गिराने की सूचना मिली है, जिस पर काम को पूरी तरह बंद करा दिया गया है.
मामला नगर निगम क्षेत्र कोतवाली थाना अंतर्गत घंटाघर स्थित कन-कने स्कूल के पास का है. कन कने स्कूल के सामने कृष्ण कुमार अग्रवाल की पुरानी बिल्डिंग है, इस बिल्डिंग में पिछले 30 सालों से कई किराएदार रह रहे हैं, उनको बगैर खाली कराए ही मकान तोड़ना शुरू कर दिया.
किराएदार केपी दहिया ने बताया कि, वह 1992 से इस मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, साथ ही 2001 से अन्य परिवार के लोग भी रह रहे हैं. लेकिन इन परिवारों को बिना सूचना के ही मकान मालिक द्वारा पुरानी 4 मंजिला मकान के ऊपर ड्रिल मशीन लगाकर गिराए जा रहा है. जिसे पूरी इमारत हिल रही है.
पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक किरायेदारों को उस मकान से अलग नहीं करा देते, तब तक मकान नहीं गिरा सकते.