कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग बालकों द्वारा अपहरण की झूठी कहानी बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक बालक के अपहरण की झूठी साजिश रचकर परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. बालक के अपहरण और फिरौती की रकम मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तफ्तीश शुरू कर दी, जांच के दौरान अन्य नाबालिग बालकों ने सब कुछ सच-सच बता दिया.
30 लाख रुपए फिरौती की मांग
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बुंदेलधर द्विवेदी ने बताया कि बीती शाम को थाना क्षेत्र से एक बालक के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले परिजनों ने बताया था कि अपहरणकर्ता ने बेटे के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. लिहाजा पुलिस ने परिजनों से लगातार अपहरणकर्ताओं के संपर्क में बने रहने की बात कही. खुद साइबर सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की गई.
पढ़े: फिरौती लेने के बाद मासूम की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, बातचीत का ऑडियो वायरल
मामले में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देश सहित नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्ग दर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जो मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने पर पहुंच गई.
दरअसल, चार-पांच नाबालिग बालकों ने मिलकर अपने एक साथी के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी. साथ ही परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी, जिसके बाद पांच लाख रुपए देकर बालक को वापस देने की बात तय हुई, लेकिन इसी बीच पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई, जहां नाबालिग बालकों की झूठी कहानी का पर्दाफाश हुआ.