कटनी । जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी और आईजी पुलिस बी एस चौहान ने कटनी जिले का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने स्लीमनाबाद स्थित भोलाराम वेयर हाउसिंग सोसायटी में स्थापित गेहूं खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर जिले में की गई प्रबंध और गतिविधियों की समीक्षा की.
जबलपुर कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण में लड़ाई लड़ रहे तमाम कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने कि लिए उन्होंने ये दौरा किया है. उन्होंने मीडिया कर्मियों की नाराजगी पर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं, जिसमें हर 24 घंटे के अंदर मीडियाकर्मियों के लिए बुलेटिन जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा की पीपीई किट और सेनिटाइजर के लिए सांसद और विधायक निधि से भी पैसे खर्च करने की अनुमति दे दी गई है ताकी किसी भी तरह की कोई कमी न हो.
कमिश्नर जबलपुर ने कहा कि अभी तक जबलपुर में कई मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि आने वाले वक्त में रोजाना बुलेटिन रिलीज किए जाएंगे ताकि पूरी जानकारी लोगों तक साझा की जा सके.