कटनी। आदर्श कॉलोनी में जमीन को लेकर कॉलोनाइजर और जमीन मालिक का विवाद थाने पहुंच गया. जहां एक महिला ने कॉलोनाइजर पर उसकी जमीन अवैध तरीके हड़पने का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला शिकायत करते हुए बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल भेजकर परीक्षण कराया गया.
फरियादी सावित्री निषाद ने बताया कि हम नौ-भाई बहन है और हमारा बंटवारा नहीं हुआ है. वहीं एक भाई ने जमीन बेच दिया और कॉलोनाइजर ने अवैध तरीके से नक्शा पास कराकर पूरी जमीन से फसलें और बाड़ी हटा दिया है. उन्होंने कॉलोनाइजर पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
वहीं कॉलोनाइजर विकास गुप्ता ने महिला को आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सावित्री निषाद के भाइयों ने जमीन जमीन बेची थी और बहनों से बिल्डर एग्रीमेंट लेने के बाद कॉलोनी बनाने के लिए विधिवत रूप से अनुमति ली गई है. हमने किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है. कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि विवाद के चलते दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.