ETV Bharat / state

मारपीट के बाद बच्चे को बालगृह से भगाया, बाल कल्याण समिति कर रही मामले की जांच - बालग्रह

कटनी शहर के बालगृह आश्रय से एक बच्चे के साथ मारपीट कर उसे भागने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की तीन सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची है.

child
पीड़ित बच्चा
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:15 PM IST

कटनी। शहर में बेसहारा और अनाथ बच्चों को लिए बनाए गए आश्रय बालगृह में एक अनाथ बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद उसे बालगृह से भाग दिया गया. जिसे शहर के एक समाजसेवी ने कटनी स्टेशन पर देखा, तो उसे वापस बालगृह भेजा. मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम शहर में चल रहे बालगृह की जांच करने पहुंची है.

कटनी के बालग्रह में बच्चे के साथ मारपीट

मामला शहर के आशा किरण बालगृह आश्रय का है. जहां से एक बच्चे को मारपीट कर भगा दिया गया था. जहां से वो रेलवे स्टेशन कटनी पहुंचा. इस बच्चे पर जब एक समाजसेवी की नजर पड़ी, तो उसने लड़के को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बावजूद इसके पुलिस ने मामले की जांच से पहले ही बच्चे को उसी बालगृह में छोड़ दिया. जबकि वह पुलिस से कहता रहा है कि उसे बालगृह में पीटा जाता है.

मामले की होगी जांच
बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की तीन सदस्यों की टीम कटनी पहुंची और सभी बालगृह की गंभीरतापूर्वक से जांच कर रही है. समिति के अध्यक्ष ने मामले में बताया कि, बच्चे के भागने की जानकारी मिली थी. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में बालग्रह आश्रय में घोर लापरवाही भी सामने आई है. इसके पहले भी यहां से चार बच्चे भाग गए थे.

कटनी। शहर में बेसहारा और अनाथ बच्चों को लिए बनाए गए आश्रय बालगृह में एक अनाथ बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद उसे बालगृह से भाग दिया गया. जिसे शहर के एक समाजसेवी ने कटनी स्टेशन पर देखा, तो उसे वापस बालगृह भेजा. मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम शहर में चल रहे बालगृह की जांच करने पहुंची है.

कटनी के बालग्रह में बच्चे के साथ मारपीट

मामला शहर के आशा किरण बालगृह आश्रय का है. जहां से एक बच्चे को मारपीट कर भगा दिया गया था. जहां से वो रेलवे स्टेशन कटनी पहुंचा. इस बच्चे पर जब एक समाजसेवी की नजर पड़ी, तो उसने लड़के को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बावजूद इसके पुलिस ने मामले की जांच से पहले ही बच्चे को उसी बालगृह में छोड़ दिया. जबकि वह पुलिस से कहता रहा है कि उसे बालगृह में पीटा जाता है.

मामले की होगी जांच
बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की तीन सदस्यों की टीम कटनी पहुंची और सभी बालगृह की गंभीरतापूर्वक से जांच कर रही है. समिति के अध्यक्ष ने मामले में बताया कि, बच्चे के भागने की जानकारी मिली थी. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में बालग्रह आश्रय में घोर लापरवाही भी सामने आई है. इसके पहले भी यहां से चार बच्चे भाग गए थे.

Intro:कटनी । अनाथ और बेसहारा बच्चों को आश्रय देने के साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य के तहत शासन प्रशासन के द्वारा आश्रय ग्रह स्थापित किए गए हैं । जिनका संचालन एनजीओ द्वारा किया जाता है , लेकिन प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह आग्रह बच्चों के लिए यातना गृह बन गए हैं । जहां बच्चों के साथ मारपीट करने के अलावा उन्हें भगा दिया जाता है । जी हां एक ऐसा ही मामला आशा किरण बालग्रह आश्रय का प्रकाश में आया है । जहां से एक बच्चे को मारपीट कर भगा दिया गया , रात भर बच्चा कड़कड़ाती ठंड में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रात गुजारा ।


Body:वीओ - समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा किरण बाल गृह से भागे बालक को कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर से अपने साथ ले कर उसे झिंझरी पुलिस चौकी लेकर गए जहां पर पुलिस ने बाल गृह संचालक पर मामला दर्ज करने की वजह अनाथ बच्चे को उसी बाल गृह में भेज दिया गया , जबकि बालक बता रहा था कि उसके साथ मारपीट कर उसे देर शाम आश्रय से भगा दिया गया था । इतना ही नहीं इसके पूर्व भी सिस्टर द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और भगाए थे जिसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों को है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।


Conclusion:फाईनल - बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की 3 सदस्य टीम कटनी पहुंची और सभी बाल ग्रहों की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है । इस दौरान मीडिया के सवालों पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे भागने की जानकारी मिली थी जिस पर आज जांच करने आए हैं । जिसमें बालग्रह आश्रय में घोर लापरवाही सामने आई है । पूर्व में 4 बच्चे भागने के भी मामले हैं साथ ही आशा बाल गृह से एक बालक भागने की सूचना मिली है । जिस पर जांच की जा रही है , साथ ही मारपीट के साल पर उन्होंने बताया कि यह गंभीर बात है इसको लेकर भी बालग्रह संचालक जवाब तलब किया जाएगा ।

बाईट - अभिषेक निषाद - समाजसेवी
बाईट - डॉ मनीष पांडे - बाल कल्याण समिति अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.