कटनी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए छह महीने का समय हो गया है, लेकिन कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक ऐसा विभाग है जहां अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगी हुई है. पूरा मामला जिला अंतोदय व्यवसायी सरकारी विकास समिति मर्यादित विभाग अनुसूचित जाति और जनजाति का है.
अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के लिए विभाग द्वारा 50000 से दस लाख रुपये तक लोन दिया जाता है. बैंक से उद्योग लगाने के लिए लोन भी दिया जाता है. लेकिन पिछले 6 महीने से इस विभाग में कोई अधिकारी नहीं है और न ही कोई योजना विभाग की चल रही है.
विभाग में मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है. यही कारण है कि अभी तक विभाग के नए पंपलेट नहीं छपे और लोगों को इस विभाग के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
क्या है मामला
⦁ विभाग के पम्पलेट पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री का नाम और चेहरा है.
⦁ पिछले 6 महीने से इस विभाग में कोई अधिकारी नहीं है.
⦁ विभाग मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है.
⦁ स्टाफ की कमी के चलते पम्पलेट नहीं बदले गये हैं.
⦁ अधिकारी के नहीं होने की वजह से यहां कोई काम नहीं होता है.
⦁ जिला कलेक्टर ने मामले की खबर नहीं होने की बात कही है.