कटनी। शहर में स्कूल वाहनों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है, क्योंकि ज्यादातर वाहन सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करते हैं और बच्चों की जान जोखिम में डालकर धड़ल्ले से वाहनों का संचालन करते हैं. इसलिए एसपी ने सभी स्कूली वाहनों के जांच के निर्देश दिए हैं.
क्या है मामला-
- कटनी के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी स्कूल वाहनों की जांच के निर्देश जारी किए हैं.
- स्कूल वाहन में सुरक्षा के मानक पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई.
- जिले के सभी स्कूली वाहनों के दस्तावेज की जांच की जा रही है.
- सही स्कूली वाहनों की मैकेनिकल जांच कराने के बाद वाहनों में खामियां पाए जाने पर उन्हें कमियों को सुधारने का एक मौका दिया जा रहा है.
- 8 स्कूली बसों पर चालानी कार्रवाई कर बस चालको को दी गई हिदायत, दोबारा कोई भी कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.