कटनी। नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में ना लागू करने के कमलनाथ के फैसले के रुख ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है. बीजेपी इसका कड़ा विरोध कर रही है. जिसके चलते बीजेपी ने कटनी कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और नागरिकता संशोधन को पूरे प्रदेश में लागू कराने की मांग की.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष राम रतन पायल ने बताया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पास कराया है.लेकिन जहां भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार है, वहां इसे लागू नहीं कराया जा रहा है. जबकि ये कानून नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध लोग रहते थे. उनको प्रताड़ित किया गया, इसलिए उन्हें भारत में शरण दी गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य दल ये भ्रम फैला रहे हैं कि मुसलमानों को दिक्कत होगी, जबकि ऐसा नहीं है. कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए षड्यंत्र कर रही है.