ETV Bharat / state

कटनी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, हितग्राहियों के पैसे हड़प कर ठेकेदार दे रहा धमकी - prime minister housing

कटनी में गरीबों को मिलने वाले आवास दूर की कौड़ी साबित होते दिख रही है. जिले के ढीमरखेड़ा धरवारा गांव में बनने वाले आवास कमीशनखोरी के चलते अदर में लटक गए है. हितग्राहियों से पैसे लेने के बावजूद भी उनके आवास किसी सपने से कम नहीं लग रहा है.

कटनी
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:16 PM IST

कटनी। गरीबों को मिलने वाले आवास दूर की कौड़ी साबित होते दिख रही है. जिले के ढीमरखेड़ा धरवारा गांव में बनने वाले आवास कमीशनखोरी के चलते अदर में लटक गए है. हितग्राहियों से पैसे लेने के बावजूद भी उनके आवास किसी सपने से कम नहीं लग रहा है.

सिस्टम की बेरुखी के चलते अधूरे गरीबों के आवास

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के धरवारा गांव के अधूरे आवास ठेकेदार की मनमानी की तस्वीर बयां कर रही है. गांव के पूर्व सरपंच शिव शंकर दुबे अपने दंबगई के बल पर प्रधानमंत्री आवास का ठेका ले रहे हैं, लेकिन हितग्राही अपने आवासों से कोसो दूर है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासन के अधिकारियों की तो प्रशासन ने पंचायत सचिव पर खानापूर्ति की कार्रवाई करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

प्रशासन की आधी अधूरी कार्रवाई के चलते गांव के पूर्व सरपंच की दादागिरी आज भी जारी है. गांव के हितग्राही ने बताया कि अभी तक हम लोगों के आवास में नहीं बने है. और सरपंच हितग्राहियों से पैसे हड़पकर उनके आवास को बनाने के लिए और पैसे की मांग कर रहा है और जब हितग्राही पैसों का हिसाब मांगते है तो उन्हें पूर्व सरपंच धमकाता है.

कटनी। गरीबों को मिलने वाले आवास दूर की कौड़ी साबित होते दिख रही है. जिले के ढीमरखेड़ा धरवारा गांव में बनने वाले आवास कमीशनखोरी के चलते अदर में लटक गए है. हितग्राहियों से पैसे लेने के बावजूद भी उनके आवास किसी सपने से कम नहीं लग रहा है.

सिस्टम की बेरुखी के चलते अधूरे गरीबों के आवास

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के धरवारा गांव के अधूरे आवास ठेकेदार की मनमानी की तस्वीर बयां कर रही है. गांव के पूर्व सरपंच शिव शंकर दुबे अपने दंबगई के बल पर प्रधानमंत्री आवास का ठेका ले रहे हैं, लेकिन हितग्राही अपने आवासों से कोसो दूर है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासन के अधिकारियों की तो प्रशासन ने पंचायत सचिव पर खानापूर्ति की कार्रवाई करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

प्रशासन की आधी अधूरी कार्रवाई के चलते गांव के पूर्व सरपंच की दादागिरी आज भी जारी है. गांव के हितग्राही ने बताया कि अभी तक हम लोगों के आवास में नहीं बने है. और सरपंच हितग्राहियों से पैसे हड़पकर उनके आवास को बनाने के लिए और पैसे की मांग कर रहा है और जब हितग्राही पैसों का हिसाब मांगते है तो उन्हें पूर्व सरपंच धमकाता है.

Intro:कटनी । शासन ने गरीबो को घर की सुविधा देने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है । पर यह भी जनप्रतिनिधियों के कमीशन का खेल बनता जा रहा है । अधिकारियों ने ग्रामीण की शिकायतों पर दो ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही तो की लेकिन सरपंच पर महेरबानी बरकरार है ।


Body:वीओ - मामला है ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धरवारा का । जहा पर पूर्व सरपंच शिवशंकर दुवे अपने दंबगई से प्रधानमंत्री आवास का ठेका ले कर हितग्राहियों के पैसो का गबन किया है । जिस को लेकर कई बार ग्रामीणों ने जिला अधिकारियों सहित ढीमरखेड़ा सीईओ से शिकायत भी किये है । लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ पंचायत सचिव को अलग कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है । यही कारण है कि पूर्व सरपंच के आज भी हौसले बुलंद है । और आज भी गरीब व पात्र हितग्राही नारकीय जीवन जीने को विवश है ।


Conclusion:फाईनल - हितग्राहियों के घर तो बने नही ओर हितग्राहियो को दराधामका कर खातों से पैसे निकलवा कर लेलिया ओर आवास आधे अधूरे बनाव कर पूरा पैसा हजम कर लिया । अगर आवास बनवाने के लिए हितग्राही पूर्व सरपंच से बोलते है तो जान से मारने की धमकी दे रहा है । इस पूरे मामले में जब हमने अधिकारियों से जानना चाहा तो कैमरा में कुछ भी कहने को मन कर दिए ।
बाईट - हितग्राही महिला
बाईट -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.