कटनी। कलेक्टर शशि भूषण सिंह के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय और अनुविभाग स्तरीय माफिया दमन दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है, बुधवार को सूचना मिलते ही तहसीलदार मुनव्वर खान जिले के पडरवारा गांव में बुल्डोजर और टीम लेकर पहुंच गए. जहां उन्होंने एक हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया.
तहसीलदार ने बताया कि शहर के उद्योगपति पवन मित्तल सहित अन्य लोगों ने सरकारी जमीन पर बाउन्ड्री वॉल बनाकर कब्जाने की फिराक में थे. जिनको भू-माफिया इस जमीन पर कब्जा करवा रहे थे, जबकि ये जमीन PHE विभाग को पूर्व में आवंटित की जा चुकी थी. जिसे बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया. साथ ही पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास बने अवैध लगभग 15 मकानों को भी तोड़ा गया.