कटनी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड में 2 मंजिला इमारत की छत से पतंग उड़ाते समय एक युवक नीचे गिर गया. घायल हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड निवासी शुभम निषाद अपने दो मंजिला मकान की छत में तिलवा चौथ के ही दिन पतंग उड़ाकर खुशियां मना रहा था. लेकिन खुशियां उस समय मायूसी में बदल गई जब युवक अचानक छत से नीचे गिर गया. हालांकि रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने परिजनों के साथ शुभम को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.