झाबुआ। लॉक डाउन के चलते गुजरात राज्य से यूपी जाने वाले श्रमिकों ने आज मध्य प्रदेश की सीमा के पास गुजरात राज्य के खंगेला में हंगामा कर दिया. कई मजदूरों ने इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहनों के साथ-साथ पुलिस वाहनों पर भी पथराव कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीमावर्ती राज्य गुजरात के दाहोद से पुलिस अधिकारियों के साथ झाबुआ कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. 29 तारीक को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने की घोषणा की थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में गुजरात में काम करने वाले मजदूर अलग-अलग वाहनों से मध्य प्रदेश की सीमा पर पहुंचने लगे थे.