झाबुआ। जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान चित्रकला, रंगोली ,मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओ के कौशल को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण भी किया गया. कार्यक्रम में नन्ही बालिकाओं ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर ' बेटी पढ़ाओं और बेटी बचाओं का संदेश दिया.
![Girls made colorful rangolis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jha-02-ayojan-pkg-7203274_11102020161709_1110f_01501_126.jpg)
खंड की महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं , सुपरवाइज़र ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चित्रकला, पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं और महिलाओ को विभाग ने पुरस्कृत किया. वहीं महिला बाल विकास अधिकारी मीरा गाडगे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस महिलाओं को सशक्त करने और उनमें आत्म सम्मान जगाने के लिए मनाया गया है.
![Painting competition held](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jha-02-ayojan-pkg-7203274_11102020161709_1110f_01501_879.jpg)
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम रखने का उद्देश्य महिलाओं के हुनर को निखारना होता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए इस कार्यक्रम की प्रदर्शनी को देखने के लिए कलेक्टर रोहित सिंह, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
![Participated in mehndi competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jha-02-ayojan-pkg-7203274_11102020161709_1110f_01501_846.jpg)
मुलताई में भी महिला एवं बाल विकास विभाग ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया
मुलताई में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र सुभाष वार्ड क्रमांक 4 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताना था, उन्हें संतुलित भोजन, प्राणायाम, योगासन का महत्व बताया गया. वहीं भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ सलाद अंकुरित अनाज का प्रतिदिन सेवन तथा आयरन व विटामिन सी की कमी पूर्ण करने के लिए गुड़ खाने तथा लोहे के बर्तन में सब्जियां पकाने की समझाइश दी गई.
वहीं महावारी के दौरान सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में भी बालिकाओं को बताया गया, साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, हाथों को बार बार साबुन से धोने की समझाइश दी गई. गायत्री परिवार मुलताई के कार्यकर्ता रामदास देशमुख एवं म. बा.वि.की सुपरवाइजर लीला अरोरा ने समय की महत्ता बताते हुए योगासन प्राणायाम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताएं, वहीं किशोरी बालिकाओं को माता पिता की आज्ञा मानने और भारतीय संस्कृति को अपनाने आज के फैशन से दूर रहने की सलाह देकर फेस मास्क वितरित किए गए.
कार्यक्रम में शास्त्री वार्ड तिलक वार्ड गुरु साहब वार्ड एवं सुभाष वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार, सुमित्रा टाले, वंदना मोरे,शहनाज साहू उपस्थित रहीं