झाबुआ। व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने वन मंत्री उमंग सिंघार पर जमकर निशाना साधा है. आनंद राय का कहना है कि ऐसे नेता को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं, जो खुलेआम भ्रष्टाचार करता हो. दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले आनंद राय ने कहा कि उमंग सिंघार को नैतिकता के आधार पर तत्काल त्यागपत्र देना चाहिए, जो सरकार में रहते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है.
पिछले दिनों धार के आबकारी अधिकारी संजीव दुबे और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के बीच शराब के एक वाहन को पकड़ने के दौरान हुई बातचीत पर आनंद राय का कहना है कि आबकारी अधिकारी ने बताया था कि उमंग सिंघार और राजवर्धन सिंह को एक फिक्स अमाउंट शराब के अवैध परिवहन के लिए दिया जाता है.
आनंद राय ने कहा कि उमंग सिंघार जमुना देवी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बजाय उनके नाम पर भ्रष्टाचार से सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं. उन्हें सरकार से बाहर कर देना चाहिए.