झाबुआ। जिले की सीमा से सटे राजस्थान के कुशलगढ़ जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से ग्रामीण इलाकों में खलबली मच गई है. झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के आधा दर्जन गांव की सीमा राजस्थान से मिलती है. कुशलगढ़ की दूरी इन गांवों से महज 16 किलोमीटर है. ऐसे में ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने गांव की सीमाएं सील कर दी हैं.
संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीण खुद इन सीमाओं पर पहरेदारी कर रहे हैं. बाहरी लोगों के गांव में आने पर रोक है. जिले के दौलतपुरा, चिखलिया, खान्दन , रूपगढ़ गांवों के सरपंचों ने अपने ग्रामीणों की मदद से राजस्थान लगे इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है.ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया है.