ETV Bharat / state

Chandrashekhar Azad Statue: झाबुआ में अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा, कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने जताया विरोध

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:51 PM IST

झाबुआ से चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद नगर पालिका ने प्रतिमा की मरम्मत करा दी है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. (Vandalize Chandrashekhar Azad Statue)

Miscreants Vandalize Chandrashekhar Azad Statue
बदमाशों ने तोड़ी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात लोगों ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद में नगर पालिका ने इसकी मरम्मत की है. फिलहाल अब पुलिस आज्ञत बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. (Vandalize Chandrashekhar Azad Statue)

पिस्तौल का हिस्सा क्षतिग्रस्त: झाबुआ के जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर थांदला कस्बे में सोमवार रात को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई. जिसके बाग थांदला नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरत सिंह टैंक ने कहा कि, "प्रतिष्ठित क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद मूर्ति की पिस्तौल का एक छोटा हिस्सा क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसके बाग उसकी मरम्मत की गई है."

MP के लाल को था 'बमतुल बुखारा' से प्यार, जानिए चंद्रशेखर तिवारी से 'आजाद' बनने तक का सफर

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने की कार्रवाई की मांग: मामले पर स्थानीय थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा कि, "गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी ने नुकसान देखा था, मरम्मत कराई जा चुकी है. अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी." प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने उपद्रवियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है. नेताओं का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रतिमा का अनावरण 2017 में किया गया था.

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अज्ञात लोगों ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद में नगर पालिका ने इसकी मरम्मत की है. फिलहाल अब पुलिस आज्ञत बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. (Vandalize Chandrashekhar Azad Statue)

पिस्तौल का हिस्सा क्षतिग्रस्त: झाबुआ के जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर थांदला कस्बे में सोमवार रात को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई. जिसके बाग थांदला नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरत सिंह टैंक ने कहा कि, "प्रतिष्ठित क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद मूर्ति की पिस्तौल का एक छोटा हिस्सा क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसके बाग उसकी मरम्मत की गई है."

MP के लाल को था 'बमतुल बुखारा' से प्यार, जानिए चंद्रशेखर तिवारी से 'आजाद' बनने तक का सफर

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने की कार्रवाई की मांग: मामले पर स्थानीय थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा कि, "गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी ने नुकसान देखा था, मरम्मत कराई जा चुकी है. अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जाएगी." प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने उपद्रवियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है. नेताओं का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रतिमा का अनावरण 2017 में किया गया था.

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:51 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.