ETV Bharat / state

झाबुआ: विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही, बिना सेफ्टी बदले जा रहे ट्रांसफार्मर - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

झाबुआ जिले के मेघनगर की बड़े ग्रीड पर पावर ट्रांसफार्मर बदलने का काम जारी है. जिसके चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं ट्रांसफार्मर बदलने के काम में भारी लापरवाही बरती जा रही है. यहां बिना सेफ्टी के कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने का काम कर रहे हैं.

jhabua
बिना सुरक्षा उपकरणों बदले जा रहे ट्रांसफार्मर
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:45 PM IST

झाबुआ। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेघनगर की बड़े ग्रीड पर पावर ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जा रहा है. यहां स्थापित पहले से 3.15 एमवीए पीटीआर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5.00 एमवीआर पीटीआर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. इस ट्रांसफार्मर से क्षेत्र में होने वाली बिजली के वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी. ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली कंपनी द्वारा सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का मेघा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण मेघनगर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के 24 से ज्यादा कर्मचारी ग्रीड पर तैनात रहे. इस दौरान इलेवन केवी की लाइनों को खोला गया और उन्हें परमिट के साथ बंद करके ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरु हुआ है. मौके पर कार्यपालन यंत्री विजय बारिया और जूनियर अधीक्षण यंत्री राजू बघेल भी मौके पर मौजूद रहे. मेघनगर ग्रीड में नए ट्रांसफार्मर स्थापित हो जाने से मेघनगर कस्बे के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गावों को कम वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

  • लापरवाही के साथ किया जा रहा ट्रांसफार्मर बदलने का काम

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले ग्रीड पर विद्युतीकरण कार्य के दौरान भारी लापरवाही बरती गई. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में ठेका कर्मचारी से खतरनाक काम बिना सेफ्टी के करवाया गया. विद्युत लाइन पर काम करने के दौरान किसी भी कर्मचारियों को विभाग ने न तो हेलमेट दिया, और न ही हाथों में पहनने के लिए दस्ताने और न ही पैर में पहनने के लिए लाइलोन के जूते दिए गए, जिससे की करंट से बचा जा सके. बिना सेफ्टी के कर्मचारियों से काम कराए जाने के सवाल पर जिला तकनीकी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था, उन्होंने कहा कि आगे से ध्यान रखा जाएगा. जिले में पूर्व में इसी तरह विद्युत लाइनों पर काम करने के दौरान पोल से गिरने पर बिजली कर्मियों की मौत हो चुकी है. बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

झाबुआ। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेघनगर की बड़े ग्रीड पर पावर ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जा रहा है. यहां स्थापित पहले से 3.15 एमवीए पीटीआर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 5.00 एमवीआर पीटीआर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. इस ट्रांसफार्मर से क्षेत्र में होने वाली बिजली के वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी. ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली कंपनी द्वारा सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का मेघा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण मेघनगर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के 24 से ज्यादा कर्मचारी ग्रीड पर तैनात रहे. इस दौरान इलेवन केवी की लाइनों को खोला गया और उन्हें परमिट के साथ बंद करके ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरु हुआ है. मौके पर कार्यपालन यंत्री विजय बारिया और जूनियर अधीक्षण यंत्री राजू बघेल भी मौके पर मौजूद रहे. मेघनगर ग्रीड में नए ट्रांसफार्मर स्थापित हो जाने से मेघनगर कस्बे के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गावों को कम वोल्टेज और ओवरलोड की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

  • लापरवाही के साथ किया जा रहा ट्रांसफार्मर बदलने का काम

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले ग्रीड पर विद्युतीकरण कार्य के दौरान भारी लापरवाही बरती गई. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में ठेका कर्मचारी से खतरनाक काम बिना सेफ्टी के करवाया गया. विद्युत लाइन पर काम करने के दौरान किसी भी कर्मचारियों को विभाग ने न तो हेलमेट दिया, और न ही हाथों में पहनने के लिए दस्ताने और न ही पैर में पहनने के लिए लाइलोन के जूते दिए गए, जिससे की करंट से बचा जा सके. बिना सेफ्टी के कर्मचारियों से काम कराए जाने के सवाल पर जिला तकनीकी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था, उन्होंने कहा कि आगे से ध्यान रखा जाएगा. जिले में पूर्व में इसी तरह विद्युत लाइनों पर काम करने के दौरान पोल से गिरने पर बिजली कर्मियों की मौत हो चुकी है. बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.