ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण पर ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - special-conversation

दुर्लभ सूर्यग्रहण के मौके पर ईटीवी भारत ने ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री से बातचीत कर सूर्यग्रहण से होने वाले प्रभावों के बारे में जाना.

special conversation with astrology shivdas shastri
सूर्यग्रहण पर ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:04 AM IST

जबलपुर। साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज है जो कई देशों के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. साथ ही 296 साल बाद आज यह सूर्यग्रहण पड़ रहा है इसका असर कई राशियों में देखने को मिलेगा.
इस सूर्यग्रहण पर ईटीवी भारत ने ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री जी से खास बात चीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि क्या करे और कैसे सावधानी बरतें.

सूर्यग्रहण पर ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री खास बातचीत


ग्रहण का सूतक काल
⦁ सूर्य ग्रहण 25 दिसंबर रात 8:32 से ही सूतक लग गया जो 26 दिसंबर की प्रातः11:09 तक रहेगा.
⦁ ग्रहण का असर ग्रहण लगने से 7 दिन पहले ही प्रारंभ हो जाता है और 15 दिन बाद तक रहता है.


इन राशियों पर होगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव
⦁ धनु राशि में सूर्य ग्रहण का असर पड़ेगा. सबसे ज्यादा खराब फल धनु राशि वालों के लिए ही रहेगा.
⦁ वैसे सूर्य को मिलाकर 6 ग्रह ग्रहण के चपेट में रहेंगे. इसलिए मेष, वृषभ ,मिथुन, कर्क, सिंह ,कन्या, वृश्चिक, धनु ,मकर और मीन पर कुछ ना कुछ खराब फल दिखाई दे सकता है.
⦁ वहीं तुला और कुंभ राशि वालों को सूर्यग्रहण से लाभ हो सकता है.


क्या न करें सूर्यग्रहण में
सूर्यग्रहण पर गर्भवती महिलाएं घरों में ही रहे, ताकि इसका असर उन पर न पड़े.
⦁ सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से न देखें
⦁ सूर्यग्रहण के पश्चात स्नान जरूर करे साथ ही खाने में तुलसी के पत्ते डाले और घर में गंगाजल छिड़के

जबलपुर। साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज है जो कई देशों के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. साथ ही 296 साल बाद आज यह सूर्यग्रहण पड़ रहा है इसका असर कई राशियों में देखने को मिलेगा.
इस सूर्यग्रहण पर ईटीवी भारत ने ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री जी से खास बात चीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि क्या करे और कैसे सावधानी बरतें.

सूर्यग्रहण पर ज्योतिष आचार्य शिवदास शास्त्री खास बातचीत


ग्रहण का सूतक काल
⦁ सूर्य ग्रहण 25 दिसंबर रात 8:32 से ही सूतक लग गया जो 26 दिसंबर की प्रातः11:09 तक रहेगा.
⦁ ग्रहण का असर ग्रहण लगने से 7 दिन पहले ही प्रारंभ हो जाता है और 15 दिन बाद तक रहता है.


इन राशियों पर होगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव
⦁ धनु राशि में सूर्य ग्रहण का असर पड़ेगा. सबसे ज्यादा खराब फल धनु राशि वालों के लिए ही रहेगा.
⦁ वैसे सूर्य को मिलाकर 6 ग्रह ग्रहण के चपेट में रहेंगे. इसलिए मेष, वृषभ ,मिथुन, कर्क, सिंह ,कन्या, वृश्चिक, धनु ,मकर और मीन पर कुछ ना कुछ खराब फल दिखाई दे सकता है.
⦁ वहीं तुला और कुंभ राशि वालों को सूर्यग्रहण से लाभ हो सकता है.


क्या न करें सूर्यग्रहण में
सूर्यग्रहण पर गर्भवती महिलाएं घरों में ही रहे, ताकि इसका असर उन पर न पड़े.
⦁ सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से न देखें
⦁ सूर्यग्रहण के पश्चात स्नान जरूर करे साथ ही खाने में तुलसी के पत्ते डाले और घर में गंगाजल छिड़के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.