ETV Bharat / state

रोहित सिंह बने झाबुआ के 44वें कलेक्टर, संभाला पदभार - Jhabua collector

24 अगस्त को नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया है. दतिया कलेक्टर रहे रोहित सिंह 2012 बैच के आईएएस अफसर है.

Rohit Singh became the 44th Collector of Jhabua
रोहित सिंह बने झाबुआ के 44वें कलेक्टर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 8:44 PM IST

झाबुआ। 24 अगस्त को नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया है. दतिया कलेक्टर रहे रोहित सिंह 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं. झाबुआ कलेक्टर रहे प्रबल सिपाहा ने सोमवार को रोहित सिंह को झाबुआ का चार्ज सौंपा है. रोहित सिंह अब झाबुआ जिले के 44वें कलेक्टर हो गये हैं अब तक 43 कलेक्टरों ने झाबुआ में अपनी सेवाएं दी हैं.

Rohit Singh became the 44th Collector of Jhabua
रोहित सिंह बने झाबुआ के 44वें कलेक्टर

चार्ज लेते ही नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और झाबुआ जिले में कोविड-19 की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी ली. नवागत कलेक्टर ने कलेक्टर सभागृह में जिले में कोविड़ के ताजा हालात पर एक बैठक ली जिसमें जिला पंचायत सीईओं सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.पी.एस. चौहान, सहायक कलेक्टर आकाश सिंह सहित अन्य एसडीएम और अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों के साथ बैठक में नवागत कलेक्टर ने अपनी प्राथमिकताओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया, साथ ही पहले ही दिन विभागीय कामों को लेकर एक कड़ा संदेश भी दे दिया है. नवागत कलेक्टर रोहित सिंह के झाबुआ पहुंचने पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों उनसे भेंट कर उनका स्वागत किया.

झाबुआ। 24 अगस्त को नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया है. दतिया कलेक्टर रहे रोहित सिंह 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं. झाबुआ कलेक्टर रहे प्रबल सिपाहा ने सोमवार को रोहित सिंह को झाबुआ का चार्ज सौंपा है. रोहित सिंह अब झाबुआ जिले के 44वें कलेक्टर हो गये हैं अब तक 43 कलेक्टरों ने झाबुआ में अपनी सेवाएं दी हैं.

Rohit Singh became the 44th Collector of Jhabua
रोहित सिंह बने झाबुआ के 44वें कलेक्टर

चार्ज लेते ही नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और झाबुआ जिले में कोविड-19 की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी ली. नवागत कलेक्टर ने कलेक्टर सभागृह में जिले में कोविड़ के ताजा हालात पर एक बैठक ली जिसमें जिला पंचायत सीईओं सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.पी.एस. चौहान, सहायक कलेक्टर आकाश सिंह सहित अन्य एसडीएम और अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों के साथ बैठक में नवागत कलेक्टर ने अपनी प्राथमिकताओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया, साथ ही पहले ही दिन विभागीय कामों को लेकर एक कड़ा संदेश भी दे दिया है. नवागत कलेक्टर रोहित सिंह के झाबुआ पहुंचने पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों उनसे भेंट कर उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.