झाबुआ। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए लोग अब भगवान की शरण में जाने लगे हैं. गांवों की सीमाओं को हवन कुंड से निकलने वाले धुंआ से पवित्र किया जा रहा है, ताकि आम लोग इस महामारी के भय से मुक्त हो सकें.
वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान
थांदला विकासखंड के ग्राम परवलिया में तीन दिनों से ग्रामीण अपने-अपने घरों में यज्ञ-हवन कर इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गांव के मंदिर में महामृत्युंजय के मंत्रो के जाप के साथ हनुमान जी की आराधना की जा रही है. मंत्रों के साथ हवन में आहुतिया दी जा रही हैं. ग्रामीण हवा को शुद्ध करने और गांव को वायरस के प्रकोप से दूर रखने के लिए गुग्गुल, नीम के पत्तों, सरसों के बीज, लोंग, कपूर आदि का मिश्रण कर गांव की गलियों और प्रवेश द्वार को शुद्ध करने में लगे हैं.
मेघनग के बस स्टेशन पर कोरोना मुक्ति हवन
जिले के मेघनगर में स्थानीय युवाओं ने कोरोना मुक्ति हवन करवाया, ताकि जिले और शहर में बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतिया दी गईं. कोरोना के चलते लोगों का जमावड़ा ऐसे आयोजन में ना हो इसके लिए ना तो प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और ना लोगों की भीड़ ऐसे आयोजन में जुटाई जा रही है.
झाबुआ में कम होने लगा आंकड़ा
जिले में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने लगा है. 1 मई को जिले में 1152 एक्टिव मरीज थे. जिनमें से अधिकांश स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं. 15 मई को जिले में महज 548 एक्टिव मरीज ही बचे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों में भी रोज गिरावट दर्ज कि जा रही है. अप्रैल में जहां हर रोज औसतन 126 मरीज सामने आ रहे थे. वहीं, मई के पहले पखवाड़े में यह आंकड़ा 44.86 हो गया है.
कोरोना को लेकर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक, ब्लैक फंगस पर भी चर्चा
6919 लोग कोरोना से ठीक हुए
यहां अब तक 7520 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके है. जिनमें से 6919 लोग कोरोना को हराकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गये. स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा आंकड़ा होम आइसोलेशन में रहने वालों का है.